शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पटेल्स एयरटेम्प (Patels Airtemp) को मिला निर्यात ठेका

पटेल्स एयरटेम्प (Patels Airtemp) को 56 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को दक्षिणी अमेरिका के वेनेजुएला में एयरकूल्ड हीट एक्सचेंजर्स की आपूर्ति के लिए यह निर्यात ठेका प्राप्त हुआ है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में शानदार तेजी का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 182 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 1:30 बजे यह 17.74% की मजबूती के साथ 180.85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख