
खबरों के अनुसार यस बैंक ने इंडिया ब्राजील चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ जानकारी साझा करने, कौशल और प्रौद्योगिकी और परामर्श करने से संबंधित समझौता किया है।
बीएसई में यस बैंक के शेयर शुक्रवार के 799.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को 802 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 810 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 802.00 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11 बजे बैंक के शेयर 6.60 अंक (0.83%) की बढ़त के साथ 806.90 रुपये पर चल रहा है। 24 अगस्त 2015 को यह शेयर 590.00 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर हैं। वहीं इसका 52 हफ्ते का सबसे उच्च स्तर 897.00 रुपये का रहा था। पिछले सप्ताह के कारोबार में यह 810 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 751.30 तक गया था। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2016)
Add comment