
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में हेस्टर बायोसाइंसेज का शुद्ध लाभ 55.36% बढ़ कर 5.50 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 3.54 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की बिक्री 20.63% बढ़ कर 28.18 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी ने 23.36 करोड़ रुपये की बिक्री की थी। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 37.38% बढ़ कर 19.22 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 13.99 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी बिक्री 90.03 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.06% बढ़ कर 100.89 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में हेस्टर बायोसाइंसेज के शेयर आज सोमवार को जबरदस्त बढ़त के साथ 557 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.35 बजे कंपनी के शेयर 86.75 रुपये या 16.33% की बढ़त के साथ 618 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2016)
Add comment