
वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में सीईएससी का लाभ 1.63% बढ़ कर 248 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 244 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 4.44% बढ़ कर 1,479 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी की आय 1,416 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का कुल खर्च 1,042 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,102 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में सीईएससी के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 547 करोड़ रुपये पर खुले। करोबार के दौरान यह शेयर 554.70 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 535.95 रुपये तक फिसला। अंत में कारोबार बंद होने पर 4.20 रुपये या 0.77% की बढ़त के साथ 551 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 मई 2016)
Add comment