शेयर मंथन में खोजें

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स (Mahindra Lifespace Developers) ने शुरु किया परियोजना का तीसरा चरण

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स (Mahindra Lifespace Developers) ने बीएसई को सूचना दी है कि कंपनी ने पुणे के पिम्प्री में अपनी परियोजना ऐंथेनिया के तीसरे चरण की शुरुआत कर दी है।

ऐंथेनिया कंपनी की एक आवासीय परियोजना है।
बीएसई में महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर गुरुवार के 453.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 450.00 रुपये पर खुला और 455.00 रुपये के उच्च स्तर तक गया। कारोबार के दौरान यह 445.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयर में 5.65 रुपये या 1.25% की गिरावट के साथ 447.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख