
खबरों के अनुसार एनटीपीसी (NTPC) ने कर्नाटक के होतगी-कुडगी रेलखंड के दोहरीकरण के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने बताया है कि इसने कर्नाटक के बीजापुर जिला स्थित कुडगी में 4,000 मेगावाट क्षमता वाले अपने ताप विद्युत संयंत्र तक कोयले की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए होतगी से कुडगी तक 134 किमी लंबे रेलखंड के दोहरीकरण के लिए दक्षिण-पश्चिम रेलवे के साथ समझौता किया है।
एनटीपीसी का शेयर शुक्रवार को बीएसई में 0.60 रुपये की मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद 0.75 रुपये या 0.50% की बढ़त के साथ 151.15 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह 152.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो कि इसका पिछले 52 हफ्तों की अवधि का भी उच्च स्तर है। साथ ही यह 150.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। (शेयर मंथन, 11 जून 2016)
Add comment