शेयर मंथन में खोजें

एमटीएनएल (MTNL) की पुनः प्रवर्तन योजना अगस्त तक

खबरों के अनुसार एमटीएनएल (MTNL) अपनी पुनः प्रवर्तन योजना को दूरसंचार विभाग को अगस्त तक सौंपेगा।

इस योजना का मुख्य लक्ष्य घाटे में चल रही कंपनी को इससे उबारना है। कंपनी की पुनः प्रवर्तन योजना में सेवा नेटवर्क के विस्तार, कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि, लागत अनुकूलन के उपाय और दिल्ली और मुंबई में अपनी मोबाइल सेवाओं के लिए उपकरण प्रदान करने के लिए बीएसएनएल के साथ समझौता करने जैसे सुझाव शामिल हैं।
बीएसई में एमटीएनएल का शेयर बुधवार के 20.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 21.30 रुपये पर खुल कर मजबूत स्थिति में है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयर में 1.00 रुपये या 4.81% की बढ़त के साथ 21.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में एमटीएनएल के शेयर का उच्च स्तर 24.50 रुपये और निचला स्तर 14.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख