गुजरात इंडस्ट्रीज पावर (Gujarat Industries Power) ने बीएसई को एक नया ठेका मिलने की जानकारी दी है।
कंपनी को यह ठेका गुजरात के पाटन जिले में स्थित गुजरात सोलर पार्क में एनएसएम चरण- II, बैच चतुर्थ के तहत 40 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना के लिए मिला है। इससे पहले 21 जून को कंपनी को इसी परियोजना में 40 मेगावाट का एक और ठेका मिल चुका है। अब एक और नया ठेका मिलने से कंपनी के पास इस परियोजना में कुल 80 मेगावाट के ठेके हो गये हैं।
बीएसई में शुक्रवार को गुजरात इंडस्ट्रीज का शेयर 1.05 रुपये या 1.20% की गिरावट के साथ 86.50 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में गुजरात इंडस्ट्रीज के शेयर का उच्च स्तर 94.40 रुपये और निचला स्तर 65.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जून 2016)
Add comment