
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने बीएसई को जानकारी दी है कंपनी ने 490 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
शुक्रवार को कंपनी की डिबेंचर आवंटन समिति ने अपनी बैठक में 4,900 असुरक्षित, प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये हैं। समिति ने इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किया है।
बीएसई में शुक्रवार को बजाज फाइनेंस का शेयर 5.70 रुपये या 0.07% की बढ़त के साथ 8,685.50 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बजाज फाइनेंस का शेयर 8,784.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 4,678.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2016)
Add comment