शेयर मंथन में खोजें

थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज (Thyrocare Technologies) की आमदनी 29.54% बढ़ी

थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज (Thyrocare Technologies) की तिमाही आमदनी में 29.54% की बढ़त हुई है।

कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में 53.17 करोड़ रुपये की रही थी, जो बढ़ कर 68.88 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का लाभ भी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 31.72% की बढ़त के साथ 17.23 करोड रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 13.08 करोड़ रुपये था।
बीएसई में थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज का शेयर सोमवार के 569.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 571.00 रुपये पर खुला और 573.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। मजबूत शुरुआत के बाद थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज का शेयर करीब सवा 10 बजे लाल रेखा से नीचे चला गया था। करीब सवा 11 बजे तक लाल निशान पर रहने के बाद दोबारा इसमें बढ़त शुरू हुई। करीब पौने 12 बजे थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज का शेयर 1.85 रुपये या 0.33% की बढ़त के साथ 571.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख