शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टेक महिंद्रा, टाटा कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक

आज खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें टेक महिंद्रा, टाटा कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।

टेक महिंद्रा : कंपनी के लाभ में 9.5% की गिरावट हुई है, जबकि इसकी आमदनी में 0.5% की बढ़त हुई है।
टाटा कम्युनिकेशंस : कंपनी के लाभ में 3.5% और आमदनी में 3.3% की गिरावट हुई है।
एनआर अग्रवाल : एनआर अग्रवाल को 1.2 करोड़ रुपये के घाटे मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12.1 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इंटरग्लोब एविएशन : इंटरग्लोब एविएशन के लाभ में 7.4% की गिरावट और आमदनी में 8.7% की बढ़त हुई है।
डेल्टा कॉर्प : पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले कंपनी को चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 20 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
डीएफएम फूड्स : कंपनी के लाभ में सालाना आधार पर 23.8% और आमदनी में 10.6% की बढ़त हुई है।
सिम्ले फक्स कास्टिंग्स : सिम्लेा क्स कास्टिंग्स के लाभ में 85.7% की भारी गिरावट हुई है।
कोल इंडिया : कोल इंडिया का जुलाई में उत्पादन 36.74 एमटी रहा, जबकि कंपनी ने 40.29 एमटी का लक्ष्य रखा था।
टाटा मोटर्स : टाटा मोटर्स की जुलाई महीने की बिक्री में सालाना आधार पर 7% की बढ़त हुई है।
आईसीआईसीआई बैंक : आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी एमसीएलआर में 0.5% की कटौती की है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख