शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : विप्रो, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनएचपीसी, शिपिंग कॉर्पोरेशन और कॉफी डे

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनएचपीसी, शिपिंग कॉर्पोरेशन और कॉफी डे शामिल हैं।

विप्रो : कंपनी ने 15 लाख डॉलर से एक इजराइली फर्म में हिस्सेदारी खरीदी है।
कॉफी डे : 14 सिंतबर को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
टीसीएस : टीसीएस ने जेटब्ल्यू के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी का विस्तार किया है।
चमन लाल : बोनस जारी करने पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 29 अगस्त को होगी।
एनएचपीसी : कंपीन ने अपने पश्चिम बंगाल स्थित संयंत्र की इकाई 4 में संयालन शुरू कर दिया है।
अल्ट्राटेक सीमेंट : कंपनी 500 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-पर्वर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी।
वामा इंडस्ट्रीज : वामा इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की बैठक 2 अगस्त को होगी, जिसमें प्रति 10 रुपये वाले शेयरों को प्रति 2 रुपये वाले शेयरों में विभाजित करने पर फैसला किया जायेगा।
शिपिंग कॉर्पोरेशन : कंपनी के तिमाही लाभ में 72.6% और आमदनी में 22.5% की गिरावट आयी है।
ट्रांस्पोर्ट कॉर्प : ट्रांस्पोर्ट कॉर्प का तिमाही लाभ 12.1% और आमदनी 6.6% बढ़ी है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख