शेयर मंथन में खोजें

थॉमस कुक इंडिया (Thomas Cook India) की सहायक कंपनी ने किया शेयर खरीद समझौता

थॉमस कुक इंडिया (Thomas Cook India) की सहायक कंपनी थॉमस कुक लंका ने श्रीलंका की एक कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है।

थॉमस कुक लंका ने सीता वर्ल्ड ट्रैवल लंका की 24% हिस्सेदारी खरीदने के लिए यह समझौता किया है। सीता वर्ल्ड की बाकि 76% हिस्सेदारी भी थॉमस कुक इंडिया की ही एक सहायक कंपनी एसओटीसी ट्रेवल सर्विस के पास है।
बीएसई में शुक्रवार को थॉमस कुक इंडिया का शेयर 2.00 रुपये या 1.00% की गिरावट के साथ 198.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 228.80 रुपये और निचला स्तर 165.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख