शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर (MEP Infrastructure) का लाभ 14 गुना बढ़ा

एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर के तिमाही लाभ में जबरदस्त वृद्धि हुई है।

वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 14 गुना बढ़ कर 35.79 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले साल की समान अवधि में 2.59 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के लाभ में वृद्धि मुख्य रूप से 54.55 करोड़ रुपये के असाधारण आइटम के कारण हुई है। सालाना आधार पर कंपनी की आय 467.16 करोड़ रुपये से 1.30% घट कर 461.07 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च भी 377.12 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 381.79 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर शुक्रवार को 0.05 रुपये या 0.12% की बढ़त के साथ 42.95 रुपये पर बंद हुआ। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 34.20 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 21 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर 59.70 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख