शेयर मंथन में खोजें

एफआईईएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries) ने इस कंपनी के साथ किया समझौता, शेयर 2.02% चढ़े

एफआईएम इंडस्ट्रीज के शेयर में मंगलवार सुबह से ही तेजी है।

कंपनी बीएसई को बताया है कि कंपनी ने साझा उद्दयम कंपनी स्थापित करने के लिए सुकैम पावर सिस्टम्स के साथ समझौता किया है। कंपनी ने यह करार भारत में एलईडी बिजली उत्पादों की बिक्री और विपण्नन के लिए किया है। कंपनी इन उत्पादों को सुकैम एफआईईएम नाम से बेचेगी। बीएसई में इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार 1,030.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,052.25 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.43 बजे कंपनी के शेयर 20.85 रुपये या 2.02% की बढ़त के साथ 1,051.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख