टाटा पावर (Tata Power) की सालाना आम बैठक बुधवार को हुई।
इस बैठक में टाटा पावर के शेयरधारकों ने वोटिंग के आधार पर अनिल सरदाना को फिर से कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त करने की मंजूरी दे दी।
बीएसई में टाटा पावर के शेयर ने 76.00 रुपये के स्तर पर सपाट शुरुआत की है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में टाटा पावर के शेयर का उच्च स्तर 80.35 रुपये और निचला स्तर 55.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2016)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment