
खबरों के अनुसार वेदांत (Vedanta) एक बड़ी कंपनी में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
कंपनी यह निवेश हिंदुस्तान जिंक में इसकी क्षमता के विस्तार के लिए करेगी। हिंदुस्तान जिंक अगले 2-3 सालों में अपनी क्षमता बढ़ा कर 1.2 मिलियन टन करने की योजना बना रही है।
आज वेदांत के शेयर में मजबूती का रुख दिख रहा है। कंपनी का शेयर सोमवार के 178.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 180 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में यह 183.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 58.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 04 अक्तूबर 2016)
Add comment