आज मैक्स इंडिया (Max India) की नामांकन और पारिश्रमिक समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में स्टॉक विकल्पों के रूपांतरण पर शयरधारकों को 10 रुपये मूल कीमत के 2,86,050 इक्विटी शेयरों का आबंटन किया गया।
बीएसई में मैक्स इंडिया का शेयर आज हल्की मजबूती के साथ चल रहा है। यह मंगलवार के 138.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 139.15 रुपये पर खुला और 139.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.30 बजे यह 0.70 रुपये या 0.51% की मजबूती के साथ 138.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्तूबर 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment