शेयर मंथन में खोजें

सन फार्मा (Sun Pharma) ने इसलिए की आईसीजीईबी के साथ साझेदारी

दवा कंपनी सन फार्मा और आईसीजीईबी ने साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने यह साझेदारी भारत और वैश्विक बाजारों के लिए डेंगू की रोकथाम के लिए सुरक्षित और प्रभावी टीके को विकसित करने के लिए किया है। आईसीजाईबी के साथत कंपनी की यह दूसरी साझेदारी है। इससे पहले कंपनी ने मई 2016 में डेंगू के इलाज के लिए बोटेनिकल दवा को विकसित करने के लिए किया था। बीएसई में सन फार्मा का शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 747 रुपये पर खुला। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 759 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 747 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 1.35 बजे कंपनी का शेयर 9.50 रुपये या 1.28% की मदद के साथ 753.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख