रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल ने बाजार में नया स्मार्टफोन उतारा है।
कंपनी ने अग्रिम 4 जी नेटवर्क के शानदार अनुभव के लिए एलवायएफ स्मार्टफोन एफ 1 की शुरुआत की है। बेहतर डाटा अंतरण दर वाले डिवाइस वाहक एकत्रीकरण के अलावा एलवायएफ एफ 1 को जियो की पूरी क्षमता का दोहन करने के लिहाज से तैयार किया गया है। रिच संचार सेवाओं, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, उन्नत सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित होने के अलावा एफ 1 की विशेषताओं में अन्य कैमरा सुविधाओं में अद्वितीय बहु-फोकस मोड भी शामिल है। 
शुक्रवार को बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 24.10 रुपये या 2.11% की कमजोरी के साथ 1,064.40 रुपये पर बंद हुआ था। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,128.90 रुपये और निचला स्तर 888.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अक्तूबर 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment