
वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा का मुनाफा 3.46% बढ़ कर 223.58 करोड़ रुपये हो गया है।
जो पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 216.10 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय भी 1910.16 करोड़ रुपये से 16.33% बढ़ कर 2222.27 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार पर कंपनी का एबिटा 403.76 करोड़ रुपये से 11.14% बढ़ कर 448.76 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ 915 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 938 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 911 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्ण करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 24.65 रुपये या 2.72% की मजबूती के साथ 931.05 रुपये पर चल रहा है। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 671.50 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 30 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 1,001.65 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2016)
Add comment