शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) की बिक्री में आयी गिरावट

एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) के वाहनों की अक्तूबर बिक्री में गिरावट आयी है।

पिछले वर्ष के मुकाबले में अक्तूबर में कंपनी की कुल बिक्री में 22.8% की गिरावट आयी है। कंपनी ने अक्तूबर 2015 में कुल 963 वाहनों की बिकवाली की थी, जबकि अक्तूबर 2016 में कंपनी 784 वाहन ही बेच सकी।
बीएसई में एसएमएल इसुजु का शेयर रविवार के 1,327.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 1,388.00 रुपये पर खुला और 1,363.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। आज के कारोबार में इसका निचला स्तर 1,317.05 रुपये रहा है। अंत में कंपनी का शेयर में 0.85 रुपये या 0.06% की गिरावट के साथ 1,326.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2016

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख