
एचडीएफसी (HDFC) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी 2,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
कंपनी यह राशि 7.72% की कूपन दर वाले वरिष्ठ, सुरक्षित, गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करके जुटायेगी।
बीएसई में एचडीएफसी का शेयर मंगलवार के 1,226.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 1,226.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 1,264.80 रुपये और निचला स्तर 1,223.20 रुपये रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 30.80 रुपये या 2.51% की गिरावट के साथ 1,257.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2016)
Add comment