
खबरों के कारण आज के कारोबार में जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें ल्युपिन, केनरा बैंक, टाटा पावर, बैंक ऑफ इंडिया और जेएम फाइनेंशियल शामिल हैं।
ल्युपिन : कंपनी को यूएसएफडीए से जेनेरिक नार्को टैबलेट के लिए मंजूरी मिली है।
केनरा बैंक : बैंक कैनबैंक फैक्टर्स में 70% और कैन फिन होम्स में 13.45% हिस्सेदारी कम करेगा।
क्विक हील : कंपनी ने अपनी 3 सहायक कंपनियों में पूँजी लगायी है।
टाटा पावर : टाटा पावर को रक्षआ मंत्रालय से 200 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
फ्यूचर इंटरप्राइजेज : कंपनी ने 35 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दे दी है।
टोरेंट पावर : कंपनी ने भिवंडी में ऊर्जा वितरण के लिए वितरण मताधिकार समझौते को 10 के लिए बढ़ा दिया है।
जेएम फाइनेंशियल : कंपनी ने इंडिया होम लोन के अतिरिक्त 15.05 लाख शेयर खरीदे हैं।
बैंक ऑफ इंडिया : बैंक ने अपनी एमसीएलआर में संशोधन किया है।
गोवा कार्बन : कंपनी ने बिलासपुर संयंत्र को 3 दिसंबर से कुछ समय के लिए बंद कर दिया है।
ओम मेटल्स : कंपनी को एनएचपीसी से 19.91 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2016)
Add comment