शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : बजाज ऑटो, आईएफसीआई, स्टील एक्सचेंज, जेट एयरवेज और जेएसडब्ल्यू स्टील

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बजाज ऑटो, आईएफसीआई, स्टील एक्सचेंज, जेट एयरवेज और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं।

नवनीत एजुकेशन : कंपनी 22 दिसंबर से 4 जनवरी तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
साउथ इंडियन बैंक : बैंक ने 14 रुपये प्रति के भाव पर 1:3 के अनुपात में राइट्स इश्यू को मंजूरी दी।
आईएफसीआई : कंपनी ने लघु अवधि बेंचमार्क दर 8.5% से बढ़ा कर 8.6% कर दी।
स्टील एक्सचेंज : कंपनी तरजीही इश्यू के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
नितेश एस्टेट्स : कंपनी ने 70 करोड़ रुपये के डिबेंचरों का ऋण भुगतान कर दिया है।
फ्यूचर इंटरप्राइजेज : कंपनी ने 45 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित कर दिये हैं।
जेट एयरवेज : जेट एयरवेज पुनर्वित्त महंगे रुपया ऋण के लिए 10 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रही है।
बजाज ऑटो : कंपनी जनवरी से वाहनों की कीमत में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी करेगी।
जेएसडब्ल्यू स्टील : शेयरधारकों ने कंपनी को शेयरों के उप-विभाजन की मंजूरी दे दी है।
केडीडीएल : केडीडीएल ने 2.64 लाख परिवर्तनीय वारंटों के आवंटन को मंजूरी दे दी। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख