शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निफ्टी के लिए 7,200 का स्तर सबसे अहम

anil manghnani modern sharesअनिल मंगनानी
निदेशक, मॉडर्न शेयर्स
मुझे लगता है कि निकट भविष्य बाजार के लिए अभी कुछ और दर्द बाकी है।

निफ्टी नीचे 7600 या 7200 तक जा सकता है। निफ्टी के लिए 7,200 का स्तर अहम है और उसे यह स्तर जरूर बचा कर रखना चाहिए। किसी गिरावट में जब तक निफ्टी 7,200 बचा कर रखे, तब तक लंबी अवधि का रुझान सुरक्षित रहेगा, लेकिन इसके नीचे जाने पर बाजार के लिए एक बड़ी समस्या पैदा हो सकती है। ऊपर की ओर यह साल 2017 में 8800-9100 तक जा सकता है। सेंसेक्स अगले छह महीने में 26,000 के आसपास ही दिखता है, जबकि साल भर में यह 29000-30000 की ओर जायेगा। संभव है कि यह 30,000 का स्तर साल 2018 में हासिल करे। अगली 3-4 तिमाहियों में विकास दर मुख्य चिंता है। बजट में अगर कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ या शेयर बाजार पर नये कर का बोझ लगा तो यह नकारात्मक होगा। अगले वित्त वर्ष में कंपनियों के नतीजों पर नजर रहेगी। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"