शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रैमको सिस्टम्स (Ramco Systems) की आवंटन समिति ने लिया बड़ा फैसला

आज रैमको सिस्टम्स (Ramco Systems) के निदेशक मंडल की आवंटन समिति की बैठक हुई।

इस बैठक में समिति ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2009 (प्लेन-बी) के तहत 10 रुपये प्रति वाले 11,018 इक्विटी शेयर और कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2013 के तहत 10,838 इक्विटी शेयरों के आवंटन की मंजूरी दी। इसके साथ ही कंपनी की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 30,35,46,980 रुपये हो गयी।
बीएसई में रैमको सिस्टम्स का शेयर मंगलवार के 378.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 378.00 रुपये पर खुला और 387.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.50 रुपये या 0.40% की गिरावट के साथ 377.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख