शेयर मंथन में खोजें

ल्युपिन (Lupin) को हुआ 633.11 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

ल्युपिन (Lupin) ने वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा कर दिये है।

कंपनी को इस तिमाही में 633.11 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में ल्युपिन को 524.56 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। लाभ के साथ कंपनी की कुल आमदनी 3,547.66 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,482.87 करोड़ रुपये रही। परिणामस्वरूप सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही मुनाफे में 20.69% और कुल आमदनी में 26.36% की बढ़त हुई है।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर बुधवार के 1,487.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,500.00 रुपये पर खुला और 1,520.00 रुपये तक ऊपर चढ़ा। करीब पौने 3 बजे ल्युपिन के शेयर में 16.40 रुपये या 1.10% की बढ़त के साथ 1,504.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख