शेयर मंथन में खोजें

कमजोर तिमाही वित्तीय परिणामों से टूटा गीतांजली जेम्स (Gitanjali Gems) का शेयर

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में गीतांजली जेम्स (Gitanjali Gems) के मुनाफे और आमदनी में गिरावट आयी है।

कंपनी के तिमाही मुनाफे में 23.6% और आमदनी में 1.4% की कमी आयी है। गीतांजली जेम्स का शुद्ध लाभ 75.4 करोड़ रुपये से घट कर 57.6 करोड़ रुपये और कुल आय 3,399.7 करोड़ रुपये से घट कर 3,353 करोड़ रुपये रह गयी। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 1.8% घट कर 227.6 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एबिटा मार्जिन 6.8% पर ही सपाट रहा।
बीएसई में गीतांजली जेम्स का शेयर मंगलवार के 72.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 69.10 रुपये पर खुला। करीब 9.50 बजे कंपनी का शेयर 4.40 रुपये या 6.08% की गिरावट के साथ 68.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख