शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : ओएनजीसी, वेदांत, भारती एयरटेल, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और सीमेंस

खबरों के कारण जो शेयर शुक्रवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें ओएनजीसी, वेदांत, भारती एयरटेल, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और सीमेंस शामिल हैं।

ओएनजीसी - कंपनी अगले वित्त वर्ष में ओऐंडजी फील्ड्स के लिए 29,000 करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय की योजना बना रही है।
वेदांत - वेदांत जल्द ही आइरन पाइप्स बनाना शुरू करेगी।
भारती एयरटेल - कंपनी ने ऑगीर वायरलेस ब्रॉडबैंड भारत के विलय की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - महिंद्रा ने सुप्रो मिनीवैन और मिनीट्रक बाजार में उतार दिया है।
फ्यूचर मार्केट - कंपनी नमन मॉल मैनेजमेंट में हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
एवरेडी इंडस्ट्रीज - पैकेट चाय परिचालन के पुनर्गठन पर विचार करने के लिए एवरेडी इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की बैठक 20 फरवरी को होगी।
आईडीबीआई बैंक - वित्त जुटाने पर चर्चा के लिए बैंक के निदेशक मंडल की बैठक 21 फरवरी को होगी।
फ्यूचर इंटरप्राइजेज - कंपनी ने 265 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचरों के आवंटन को मंजूरी दे दी।
बीएलएस इंटरनेशनल - बीएलएस इंटरनेशनल के निदेशक मंडल की बैठक 6 मार्च को होगी, जिसमें शेयरों को विभाजित करने पर विचार किया जायेगा।
सीमेंस - सीमेंस को स्टरलाइट पावर से 119 करोड़ रुपये मूल्य का ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 17 फरवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख