शेयर मंथन में खोजें

एनटीपीसी (NTPC) की खदान से कोयले की पहली रेक रवाना

गुरुवार को एनटीपीसी (NTPC) की पहली कोयला खदान से कोयले की प्रथम रेक रवाना कर दी गयी।

इस कोयले को एनटीपीसी के विभिन्न ऊर्जा स्टेशनों में भेजा जायेगा। कंपनी की यह खदान झारखंड के पकरी बरवाडीह में स्थित है, जिसकी क्षमता सालाना 18 मिलियन मेट्रिक टन है। एनटीपीसी ने कहा है कि अगले वित्त वर्ष में यहाँ से 2-3 मिलियन मेट्रिक टन कोयला मिलने की उम्मीद है।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर गुरुवार के 170.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे एनटीपीसी का शेयर 0.40 रुपये या 0.24% की मामूली बढ़त के साथ 170.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 परवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख