
एशियन ऑयलफील्ड (Asian Oilfield) के निदेशक मंडल की बैठक 22 फरवरी को होगी।
इस बैठक में वरीयता के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करके धनराशि जुटाने और ऑयलमैक्स एनर्जी द्वारा 25 लाख वारंटों को 10 रुपये मूल कीमत के उतने ही इक्विटी शेयरों में रूपांतरण करने पर विचार किया जायेगा।
शुक्रवार को बीएसई में एशियन ऑयलफील्ड का शेयर 10.45 रुपये या 6.62% की मजबूती के साथ 168.25 रुपये पर बंद हुआ। कल ही इसने अपने 169.30 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर को छुआ। दूसरी ओर इसी अवधि में एशियन ऑयलफील्ड के शेयर का निचला स्तर 29.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2017)
Add comment