शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इसलिए करेगी डीएलएफ (DLF) 3,500 करोड़ रुपये का निवेश

भारत की सबसे बड़ी रियल्टी फर्म डीएलएफ (DLF) 2017 में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

खबरों के अनुसार कंपनी यह निवेश अपनी मौजूदा परियोजनाओं के निर्माण को पूरा करने के लिए करेगी। इस समय डीएलएफ की 1.85 करोड़ वर्ग फीट क्षेत्र में फैली कई हाउसिंग परियोजनाएँ निर्माणाधीन हैं, जिसमें से कंपनी ने 1.5-1.6 करोड़ वर्ग फीट को इसी वर्ष पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
बीएसई में डीएलएफ का शेयर शुक्रवार के 142.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 142.90 रुपये पर खुला। हरे निशान पर शुरुआत के बाद आज कंपनी के शेयर में बढ़त का रुख है। करीब 12.40 बजे कंपनी का शेयर 2.75 रुपये या 1.93% की बढ़त के साथ 145.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख