गृह फाइनेंस (Gruh Finance) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 72,81,37,828 रुपये हो गयी है।
कंपनी की शेयर पूँजी में बढ़त इक्विटी शेयरों के आवंटन से हुई है। कंपनी ने गुरुवार को कर्मियों द्वारा अपने स्टॉक विकल्प के इस्तेमाल पर 2 रुपये प्रति वाले 65,596 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
बीएसई में गृह फाइनेंस का शेयर 368.15 रुपये के अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले गुरुवार को 372.75 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 390.05 रुपये और निचला स्तर 227.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment