
कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स 73,356 इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी।
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स के निदेशक मंडल ने 1,000 रुपये प्रति भाव वाले इन शेयरों को 1,62,937 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अधिकतम 1,244.12 करोड़ रुपये में वापस खरीदने की मंजूरी दी है। शेयरों की वापस खरीद से पहले और बाद में भी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स की 100% चुकता इक्विटी शेयर पूँजी कोल इंडिया के पास ही रहेगी।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर गुरुवार के 328.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 329.30 रुपये पर खुला। शुरू में हल्की बढ़त के बाद इसमें तेजी से गिरावट आयी। करीब 11.20 बजे यह 0.50 रुपये या 0.15% की मामूली बढ़त के साथ 329.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2017)
Add comment