शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बाजार में उतारी बलेनो आरएस

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी नयी कार बलेनो आरएस को बाजार में उतार दिया है।

8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत वाली बलेनो आरएस के जरिये मारुति ने देश में 'हाई-पर्फोर्मेंस' हैचबैक सेगमेंट में शुरुआत कर दी है। बलेनो आरएस में 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो स्वाभाविक रूप से 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के मुकाबले 20% अधिक पावर देता है। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से इसमें पेडेस्ट्रेन सेफ्टी, साइड इम्पैक्ट, फ्रंटल ऑफसेट इम्पैक्ट और 2 एयरबैग्स के साथ ही 5 स्पीड ट्रांसमिशन वाला गियर बॉक्स, र्स्‍पोटी बकेट सीट, फ्लैट बॉटम युनिट स्टियरिंग व्हील, मामूली बदलाव के साथ डेशबोर्ड और ऐप्पल कारप्‍ले सर्पोट के साथ र्स्‍माटप्‍ले सिस्‍टम दिया गया है। माइलेज के मामले में कहा गया है कि इसका पेट्रोल इंजन 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। बलेनो आरएस की ऑनलाइन बुकिंग केवल 11,000 रुपये में की जा सकती है, जबकि इसकी बिक्री प्रीमियम डिस्ट्रीब्यूशन चेन नेक्सा द्वारा ही की जायेगी।
शुक्रवार को बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर अधिकतर समय लाल निशान पर रहने के बाद अंत में 27.00 रुपये या 0.46% की कमजोरी के साथ 5,891.80 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 6,230.30 रुपये और निचला स्तर 3,418.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख