शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बाजार में उतारी टियागो एएमटी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी नयी हैचबैक कार टियागो एएमटी को बाजार में उतार दिया।

स्वचालित मैनुअल ट्रांसमिशन वाली टियागो एएमटी का मूल्य 5.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है, जो कंपनी के देश भर में स्थित 597 से अधिक सेल्स आउटलेट पर उपलब्ध होगी। इस कार में चार गियर पॉजिशंस दी गयी हैं, जिनमें ऑटोमैटिक, न्यूट्रल, रिवर्स और मैनुअल शामिल हैं। साथ ही टियागो एएमटी में क्रियात्मक ड्राइविंग अनुभव और सिटी क्रुसिंग के लिए स्पोर्ट्स और सिटी दो ड्राइव मोड दिये गये हैं। इस कार के नये वेरिएंट के जरिये कंपनी को अपने बाजार विस्तार की उम्मीद है।
आज बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार के 460.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 462.00 रुपये पर खुला। आज मजबूत स्थिति को बरकरार रखते हुए करीब 1.05 बजे यह 7.75 रुपये (1.68%) ऊपर कर 467.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख