
पीवीआर (PVR) ने 3 स्क्रीन वाले एक नये मल्टिप्लेक्स की शुरुआत कर दी है।
कंपनी का नया मल्टिप्लेक्स उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पार्श्वनाथ मॉल में स्थित है। इसके साथ ही कंपनी का नेटवर्क भारत के 49 शहरों में 572 स्क्रिनों वाले 124 मल्टिप्लेक्स का हो गया है।
आज बीएसई में पीवीआर का शेयर शुक्रवार के 1,309.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में सपाट 1,310.00 रुपये पर खुला और 1,338.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3.05 बजे पीवीआर के शेयर में 20.20 रुपये (1.54%) की मजबूती के साथ 1,330.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2017)
Add comment