शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जी लर्न (Zee Learn) ने किया इक्विटी शेयरों का आवंटन

जी लर्न (Zee Learn) ने 1,96,650 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

कंपनी ने 1 रुपये प्रति वाले इन शेयरों को जेडएलएल कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2010 - संशोधित 2015 योजना के तहत 26.05 रुपये, 20.85 रुपये, 35.25 रुपये और 31.80 रुपये के अलग अलग भाव पर आवंटित किया।
बीएसई में जी लर्न का शेयर 45.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला। अपूर्वाह्न करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 0.30 रुपये या 0.66% की बढ़त के साथ 46.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख