शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : आदित्य बिड़ला फैशन, कैपिटल फर्स्ट, ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और विप्रो

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें आदित्य बिड़ला फैशन, कैपिटल फर्स्ट, ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और विप्रो शामिल हैं।

आदित्य बिड़ला फैशन - कंपनी ने 10 रुपये प्रति के 26,765 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कैपिटल फर्स्ट - कैपिटल फर्स्ट ने 10 लाख रुपये प्रति के 950 एनसीडी जारी कर 95 करोड़ रुपये जुटाये।
स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स - स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स ने चेन्नई स्थित अपनी फ्रैंचाइजी रेस्तरां महिंद्रा चाइना के नवीकरण के लिए कामकाज को 13 मार्च से अस्थायी तौर पर बंद किया है।
मोनार्क नेटवर्थ - मोनार्क नेटवर्थ ने मोनार्च नेटवर्थ कैपिटल आईएफएससी नामक नयी सहायक कंपनी की स्थापना की है।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने कर्मचारी योजना के तहत 2 रुपये प्रति के 5,58,955 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
इंडसइंड बैंक - बैंक ने आईएलएंडएफएस सिक्योरिटीज सर्विसेज की संपूर्ण हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए करार किया है।
लार्सन एंड टुब्रो - लार्सन एंड टुब्रो ने एलऐंडटी साउथ सिटी में अपनी 51% हिस्सेदारी प्रज्ञा ग्रुप को बेचने का निर्णय लिया है।
एसआरजी हाउसिंग - एसआरजी हाउसिंग ने नॉन प्रमोटरों को वरीयता के आधार पर 10 रुपये प्रति के 16,87,300 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया जायेगा।
विप्रो - कंपनी को एनएचएस स्कॉटलैंड से नेक्स्टजेन ईएमपीआई सॉल्यूशन से 12 वर्षीय ठेका मिला है।
अपोलो टायर्स - कंपनी को क्यूआईपी के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख