तलवलकर्स (Talwalkars) के शेयर में आज 2.50% से अधिक की बढ़त आयी है।
कंपनी ने भारत की तीसरी सबसे बड़ी जिम कंपनी फोर्स फिटनेस इंडिया में 50.01% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इसके साथ समझौता कर लिया है।
बीएसई में तलवलकर्स का शेयर मंगलवार के 227.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 231.10 रुपये पर खुला है। करीब 11.40 बजे कंपनी का शेयर 5.75 रुपये या 2.53% की बढ़त के साथ 233.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment