शेयर मंथन में खोजें

एनटीपीसी (NTPC) ने किया पहले विंड टर्बाइन का शुभारंभ

एनटीपीसी (NTPC) ने रोजमल विंड ऊर्जा परियोजना में 2 मेगावाट के पहले विंड टर्बाइन का शुभारंभ कर दिया है।

इसके अलावा कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी भारतीय रेल बिजली की 250 मेगावाट की दूसरी इकाई का संचालन भी शुरू किया, जिससे एनटीपीसी की कुल क्षमता 43,534 मेगावाट और एनटीपीसी समूह की कुल क्षमता 50,750 मोगावाट हो गयी है।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 164.75 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 165.00 रुपये पर खुला और 167.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.55 बजे कंपनी के शेयर में 2.85 रुपये या 1.73% की मजबूती के साथ 167.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख