
एनटीपीसी (NTPC) ने 20 अरब रुपये की धनराशि जुटायी है।
कंपनी ने यह धनराशि 7.25% कूपन दर वाले नोट्स जारी करके प्राप्त की है। इन नोट्स को लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर मंगलवार के 165.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 165.75 रुपये पर खुला और 166.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 2 कंपनी के शेयर में सपाट 165.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2017)
Add comment