शेयर मंथन में खोजें

गीतांजली जेम्स (Gitanjali Gems) की इकाई को इसलिए मिली सेबी की मंजूरी

गीतांजली जेम्स (Gitanjali Gems) की इकाई नक्षत्र को बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गयी है।

नक्षत्र को सेबी ने आईपीओ के लिए हरी झंडी दिखायी है, जिसमें 1.8 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल हैं। हालाँकि आईपीओ का सही आकार अभी निर्धारित नहीं किया गया है। इसके बाद गीतांजली के शेयर में 4.50% से अधिक मजबूती आयी है।
बीएसई में गीतांजली जेम्स का शेयर 65.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 66.50 रुपये पर खुला है। सुबह करीब सवा 10 बजे यह 3.05 रुपये या 4.65% की मजबूती के साथ 68.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 14 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख