पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) अमेरिका में संयुक्त उद्यम शुरू करने की योजना बना रही है।
कंपनी पीईबीएस के साथ मिल कर (50:50 की हिस्सेदारी) इस साझे उद्यम के जरिये अमेरिका में अपनी वस्तु तथा सेवाओं की आपूर्ति करेगी।
इसके बाद बीएसई में पेन्नार इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार के 55.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 56.00 रुपये पर खुला। सुबह करीब साढ़े 10 बजे यह 1.25 रुपये या 2.27% की मजबूती के साथ 56.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जून 2017)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment