आज पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) की कार्यकारी वित्त समिति की बैठक हुई।
समिति ने अपनी बैठक में वस्तु और सेवाओं की आपूर्ति हेतू अमेरिका में साझा उद्यम शुरू करने को मंजूरी दे दी। इसके बाद कंपनी के शेयर में बढ़त आयी है। पेन्नार इंडस्ट्रीज के शेयर ने बीएसई में 54.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 54.55 रुपये पर शुरुआत की। करीब 12.40 बजे कंपनी का शेयर 2.11% की मजबूती के साथ 55.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment