राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) को 774 करोड़ रुपये का निर्यात ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका यूएई से मिला है, जिसे अक्टूबर 2017 तक पूरा किया जाना है। राजेश एक्सपोर्ट्स इस ठेके की आपूर्ति अपने बेंगलुरु स्थित संयंत्र से करेगी, जो विश्व में सबसे बड़ा सोना उत्पादन संयंत्र है।
बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स का शेयर 679.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 690.00 रुपये पर खुला, मगर मजबूती बनाये नहीं रख सका। करीब 11.55 बजे यह शेयर 4.30 रुपये या 0.63% की गिरावट के साथ 675.15 रुपये पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि यह शेयर 714.00 तक चढ़ा, जबकि 425.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 29 जून 2017)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment