
प्रमुख थर्मल ऊर्जा उत्पादन कंपनी एनटीपीसी (NTPC) अपनी 25 दिग्गज इकाइयों में संचालन रोकेगी।
इन 25 ऊर्जा उत्पादन इकाइयों की कुल क्षमता 2,390 मेगावाट है। कंपनी का कहना है कि जल्दी ही ये इकाइयाँ 25 साल पुरानी हो जायेंगी और इन्हें नये उत्सर्जन मानदंड पूरा करने के लिए पहले जैसा नहीं बनाया जा सकता।
इसके बाद आज एनटीपीसी के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में कंपनी का शेयर बुधवार के 171.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 172.00 रुपये पर खुला और 174.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 2 बजे कंपनी के शेयर में 1.25 रुपये या 0.73% की तेजी के साथ 172.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2017)
Add comment