शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, अरविंद, एचपीसीएल, सीएट और टाटा केमिकल्स

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, अरविंद, एचपीसीएल, सीएट और टाटा केमिकल्स शामिल हैं।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - महिंद्रा ऐंड महिंद्रा आज तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
अरविंद - अरविंद आज अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करेगी।
एचपीसीएल - एचपीसीएल आज अपने तिमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा करेगी।
चेन्नई पेट्रोलियम - चेन्नई पेट्रोलियम आज तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
जेके लक्ष्मी सीमेंट - कंपनी का तिमाही मुनाफा 28.6 करोड़ रुपये का घट कर 28.3 करोड़ रुपये रह गया।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस - पीएनबी हाउसिंग का शुद्ध लाभ 93% बढ़ कर 184.8 करोड़ रुपये रहा।
जिंदल सॉ - जिंदल सॉ के राजस्व में 9.7% की बढ़त और शुद्ध मुनाफे में 2.6% की गिरावट आयी।
सीएट - सीएट का शुद्ध तिमाही मुनाफा 103.3 करोड़ रुपये से घट कर 1.4 करोड़ रुपये रह गया।
टाटा केमिकल्स - कंपनी ने उन्नीती इन्ऑर्गेनिक्स के साथ व्यापार हस्तांतरण समझौता किया।
रैम्को सिस्टम्स - रैम्को सिस्टम्स 1,100 करोड़ रुपये की लागत से अपनी क्षमता 3 मिलियन टन और बढ़ायेगी। (शेयर मंथ, 04 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख