शेयर मंथन में खोजें

आमदनी बढ़ने के बावजूद घटा ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) का मुनाफा

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 216.12 करोड़ रुपये का मुनाफा।

इसके मुकबले पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी को 1.4% अधिक 219.21 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं इसकी कुल आय 2,236.05 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.21% बढ़त के साथ 2,375.01 करोड़ रुपये और एबीटा साल दर साल आधार पर ही 4.3% बढ़त के साथ 322.8 करोड़ रुपये रहा। उधर बीएसई में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर 3,913.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 3,934.00 रुपये पर खुला और 4,214.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.40 बजे कंपनी का शेयर 278.60 रुपये या 7.12% की बढ़त के साथ 4,192.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2017)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख